रेवाड़ीः पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 30 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को रेवाड़ी में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। वक्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के नारनौल रोड़ स्थित समाधि स्थल पर दिनभर विभिन्न दलों व संगठनों से जुड़े लोगों का ताता लगा रहा। उनकी समाधी स्थल पर हवन-यज्ञ किया गया।
राव बिरेन्द्र सिंह के बड़े बेटे एवं केंद्र सरकार में राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह कई गणमान्य लोगों के साथ उनके समाधि स्थल पर पहुचे तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हमारे बाऊजी की पुण्यतिथि है। पूरा परिवार एकजुट होकर हर साल कार्यक्रम करता है। आज भी हमनें उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए याद किया। उन्होंने कहा कि राव बिरेंद्र सिंह महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने हमेशा जनता के हितों का ध्यान रखा। जनता को दिए गए प्यार का ही परिणाम है कि उनके जाने के बाद भी लोगों का उनके प्रति प्यार कम नहीं हुआ है।
विधानसभा चुनाव को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। दक्षिणी हरियाणा के अंदर बीजेपी का फिर से परचम लहराएंगे। भाजपा पार्टी ने घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उन्हें शत प्रतिशत पूरा करने का कार्य किया है और आगे भी इसी तरह विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर राव बीरेंद्र सिंह के छोटे बेटे पूर्व विधायक राव यादवेंद्र सिंह के अलावा राव अजीत सिंह के बेटे अभिजीत सिंह, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव भी मौजूद रही। स्वास्थ्य कारणों के चलते राव बीरेंद्र सिंह के मंझले बेटे राव अजीत सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। बावल से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. एमएल रंगा भी राव बीरेंद्र सिंह को नमन करने के लिए समाधी स्थल पर पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।