रेवाड़ीः तिरंगा यात्रा के माध्यम से जन-जन को दिया ‘मेरी जान तिरंगा है....’ का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः तिरंगा यात्रा के माध्यम से जन-जन को दिया ‘मेरी जान तिरंगा है....’ का संदेश


रेवाड़ी, 14 अगस्त (हि.स.)। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन व वंदन करने के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय रेवाड़ी में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में जिला रेवाड़ी पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथों मे तिरंगा झंडा लेकर जिला सचिवालय से बाल भवन तक भागीदारी करते हुए देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक ने विभिन्न चौराहों पर लगी महान विभूतियों की प्रतिमाओं के समक्ष शीश नवाकर नमन किया। जिला में पहुचने पर एसपी गौरव राजपुरोहित ने विशिष्ट जनों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता की दिशा में तिरंगा यात्रा के माध्यम से जागरूकता का अहम कदम है। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर गांव, हर शहर व हर छोटे से छोटे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो आमजन विशेषकर युवाओं में देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम का संचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति, क्षेत्र, परंपराएं अलग हो सकते हैं लेकिन देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एक है जो हम सबकी आन-बान-शान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक विषम और कठिन परिस्थितियों में भी देश की सरहदों पर डटे रहते हैं ताकि हमारे देश की अखंडता व सम्प्रभुता कायम रहे। उनके समर्पण और बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि हर घर अभियान के तहत देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राएं नागरिको में राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए। इस यात्रा में अनेक पुलिस कर्मचारीगणों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story