रेवाड़ीः अध्यापकों ने मंत्री बनवारी लाल से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

रेवाड़ीः अध्यापकों ने मंत्री बनवारी लाल से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः अध्यापकों ने मंत्री बनवारी लाल से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र


रेवाड़ी, 22 जून (हि.स.)। अध्यापकों ने जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सामान्य तबादले की प्रकिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। ट्रांसफर पोर्टल खोला जाए और सभी वर्गों का ट्रांसफर किया जाए, ताकि नए सत्र से विद्यालयों में शिक्षक अपना कार्यभार संभाल सकें।

टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों ने शनिवार को जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि सामान्य तबादले की प्रकिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। ट्रांसफर पोर्टल खोला जाए और सभी वर्गों का ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा संभव नहीं है तो जिस तरह से सरकार ने संस्कृत पीजीटी की एडजस्टमेंट की है। जो 10 जनवरी को दूसरी सूची जारी हो चुकी है। पहली सूची दिसंबर-2023 में जारी की गई थी। वैसे ही तमाम प्रमोशन पाए हुए शिक्षकों का अस्थाई समायोजन ही कर दिया जाए।

अध्यापकों ने कहा कि सरकार ने संस्कृत पीजीटी की दो बार एडजस्टमेंट करके बेहतरीन कार्य किया है। लेकिन हिंदी पीजीटी का एक बार भी एडजस्टमेंट नहीं किया गया है। जबकि दूर-दराज गए शिक्षकों के गृह जिलों में भी पद खाली है। साथ ही 2022 में नियुक्त हुए टीजीटी इग्लिंश का भी तबादला हो। ये अध्यापक भी नियुक्ति के समय से ही अस्थाई स्टेशन पर है। इन्हें स्थाई स्टेशन मिल सके। अध्यापकों ने बताया कि पिछले दिनों जेबीटी के लगभग बारह हजार के आस-पास अंतरजिला तबादले हुए हैं और कई विषयों की प्रमोशन लिस्टें भी जारी हुई हैं। नई नियुक्तियां भी हैं और ये सब लगभग पंद्रह से बीस हजार तक शिक्षक अभी अस्थाई स्टेशन पर बैठे हैं। उन्होंने मंत्री से अपनी इन सभी समस्यों का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story