रेवाड़ीः चोरों ने तोड़े डेढ़ दर्जन दुकानों के ताले, चोर सीसीटीवी में हुए कैद
रेवाड़ी, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के खोरी बस स्टैंड पर बीती देर रात नकाबपोश चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये का सामान व नगदी लेकर फरार हो गए। चोरों की हरकत दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार खोरी बस स्टैंड पर स्थित मार्केट में बनी दुकानों को बंद करने के बाद रात को दुकानदार अपने घर चले गए। गुरूवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उनके ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने डेढ़ दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाया। इनमें हार्डवेयर की दुकान, लाइब्रेरी, साइकिल की दुकान, रेडिमेड कपड़ों की दुकान, मेडिकल स्टोर और कई अन्य दुकानें शामिल हैं। एक-दूसरे को सूचना देने के बाद सभी दुकानदार बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने के बाद कुंड पुलिस चौकी से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुकानों में रात के समय नगदी ज्यादा नहीं होने के कारण चोर नकदी की ज्यादा चोरी नहीं कर पाए, लेकिन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। बस स्टैंड पर कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं।
चोरों ने कई कैमरों की वायर काट दी। इसके बावजूद कुछ कैमरों में वारदात कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर व चोरी का अन्य सामान लेकर मार्केट में प्रवेश करते व चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करवाने के प्रयास कर रही है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों ने इतनी दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात को लेकर दुकानदारों में भारी रोष बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

