रेवाड़ीः कानून की जानकारी के अभाव में लोग रह जाते है अपने अधिकार से वंचितःअमित वर्मा
-‘विधान से समाधान’ जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। रेवाड़ी के बाल भवन में बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में ‘विधान से समाधान’ जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित वर्मा ने शिरकत की तथा उनके साथ पेनल एडवोकेट मिनाक्षी यादव व हरि सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि उपरोक्त जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिलों पर हिंसा, ऐसिड अटैक, बलात्कार, दहेज हत्या, मानव तस्करी सहित अनेक विषयों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कानून में महिलाओं को अनेक प्रकार के कानूनी अधिकार दिए हुए है परंतु घरेलू कार्य में व्यस्त होने के चलते तथा कानूनों की जानकारी के अभाव में उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है जिस कारण से वे अपने कानूनी अधिकारों से वंचित रह जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में जागरूकता फैलती है।
जो महिलाएं या पुरूष इस प्रकार के शिविरों से सीख कर जाता है वह इन्हें आगे घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान ब्लॉक लेवल पर चलाया जा रहा है जिसके तहत रेवाड़ी जिले का यह पहला कार्यक्रम था। इसी कड़ी में आगे भी अनेक जागरूकता शिविर लगाए जाऐंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के जागरूका शिविर में बढ-चढ कर भाग ले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।