रेवाड़ीः उपायुक्त व जिला पुलिस कप्तान ने कोसली विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला पुलिस कप्तान गौरव राजपुरोहित के साथ गुरूवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल गांवों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था तथा जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण किया। कोसली विधानसभा क्षेत्र में गुरावड़ा, पाल्हावास, भाखली, लाला, बाबडोली, लुखी तथा गांव छव्वा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सतर्कता व चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जाए।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि जिला रेवाड़ी में 20 से अधिक नाके लगाए गए हैं। इनमें 9 इंटरस्टेट नाका पर भी अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवानों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी चुनाव को प्रभावित न कर सके। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तु के चुनाव में गैर कानूनी इस्तेमाल करने वाले पर पैनी नजर बनाए रखें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए गए हैं। इस मौके पर डीएसपी कोसली विद्यानन्द सहित प्रबंधक थाना कोसली, जाटूसाना व रोडहाई भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।