रेवाड़ी के किसान होंगे राष्ट्रपति भवन के विशेष मेहमान

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी के किसान होंगे राष्ट्रपति भवन के विशेष मेहमान


-यशपाल खोला को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

रेवाड़ी, 17 जनवरी (हि.स.)। किसान रत्न अवार्डी एवं अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित गणतंत्र परेड तथा राष्ट्रपति भवन में तीन दिन के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इस दौरान उन्हें देश के विभिन्न राज्यों से चयनित छह प्रमुख किसानों के साथ सहभागिता का अवसर मिलेगा। शनिवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यशपाल खोला की सराहना करते हुए इसे रेवाड़ी जिला की बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रशंसा की है।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शनिवार को बताया कि यह विशेष आमंत्रण यशपाल खोला द्वारा प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों, उसके व्यापक प्रचार-प्रसार तथा रेतीले क्षेत्र में बिना रासायनिक खाद व कीटनाशकों के बड़े कृषि रकबे को प्राकृतिक खेती में परिवर्तित करने में निभाई गई उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने विभिन्न कृषि संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर न केवल अपने खेतों, बल्कि अन्य किसानों के खेतों में भी प्राकृतिक उत्पादन को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया है।

यशपाल खोला ने प्राकृतिक उत्पादों की रिटेल मार्केटिंग का एक प्रभावी और प्रेरक मॉडल भी विकसित किया है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है और उपभोक्ताओं तक शुद्ध, सुरक्षित खाद्यान्न पहुंच रहा है। उनका यह मॉडल आज अनेक किसानों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा यशपाल खोला को प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान प्राकृतिक खेती आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान प्रदान करेगा और देशभर के किसानों को इस दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story