रेवाड़ीः आमजन की शिकायतों का तत्परता से निवारण करें अधिकारीः विधायक
रेवाड़ी, 26 दिसंबर (हि.स.)। बावल के विधायक डा कृष्ण कुमार ने रेवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनते हुए समाधान करवाया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ निवारण करवाना सुनिश्चित करें।
विधायक डा कृष्ण कुमार ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सरकार अन्तोदय की भावना से बिना भेदभाव के तेजी से विकास कार्य करवा रही है और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बावल के चहुंमुखी विकास में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और समस्याओं को लेकर बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं।आमजन इन शिविरों के माध्यम से भी समस्याओं का निवारण करवा सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

