रेवाड़ीः धारूहेड़ा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः धारूहेड़ा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


रेवाड़ी, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को भयमुक्त मतदान करने की अपील की । फ्लैग मार्च बस स्टेंड से शुरू होकर कापड़ीवास, भिवाड़ी मोड़, सोहना रोड, भगत सिंह चौक, नंदरामपुर बास रोड, विपुल गार्डन, कमला कलोनी, खरखडा व राजपुरा में निकाला गया।

एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। रेवाड़ी में विधानसभा चुना-.2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीमों ने धारूहेड़ा एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story