रेवाड़ी में अवैध शराब से भरी पिकअप सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में अवैध शराब से भरी पिकअप सहित 2 आरोपी गिरफ्तार


रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। कोसली पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव कुम्भावास निवासी हरकेश व गांव सुंदरह निवासी अशोक के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरूवार को गुरावड़ा फ्लाई ओवर के पास गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी को चेक किया तो उसमें से देसी शराब की 123 पेटी व 12 पेटी अंग्रेजी शराब जो कुल 135 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा पिकअप चालक हरकेश निवासी गांव कुम्भावास व परिचालक अशोक निवासी गांव सुंदरह से उपरोक्त शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह शराब वह भरत वाईन्स पाल्हावास ठेके से भरकर लाए है। जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी को शराब सहित कब्जे में लेकर आरोपी चालक व परिचालक के खिलाफ थाना रोडहाई में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपी हरकेश व अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story