रेवाड़ीः पीएम सूर्य घर योजना उपभोक्ताओं को दे रही राहतः लक्ष्मण यादव

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः पीएम सूर्य घर योजना उपभोक्ताओं को दे रही राहतः लक्ष्मण यादव


रेवाड़ी, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और म्हारा गांव जगमग गांव योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करती है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी सहायक है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को गांव कापड़ीवास में जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त करने और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाने की पूरी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों को इस योजना को अपनाने और समाज के सामने एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं, डीएचबीवीएन अधिकारियों और सोलर वेंडर्स के बीच सीधा संवाद हुआ, जिसमें योजना से जुड़ी प्रक्रिया, सब्सिडी, सोलर रूफटॉप स्थापना और बिजली बिल में होने वाली बचत को लेकर चर्चा की गई। योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सोलर रूफटॉप सिस्टम से उन्हें बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है। इस मौके पर डीएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता पीके चौहान व कार्यकारी अभियंता धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story