रेवाड़ी में बेकाबू पिकअप पलटी, चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

रेवाड़ी, 13 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार रात को बेकाबू होकर पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसे में गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान बहरोड निवासी 50 वर्षीय मग्गू के रूप में हुई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कसोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को बहरोड निवासी 50 वर्षीय चालक मग्गू पिकअप से किसी काम से जा रहा था। उसके साथ अहीर माजरा निवासी हवा सिंह भी गाड़ी में सवार था।

इसी बीच गांव संगवाड़ी के पास अचानक पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना मिलने के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मग्गू को मृत घोषित कर दिया। कसोला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पिकअप गाड़ी के पलटने का सही कारण अभी पता नही लग पाया है। हादसे में चालक मग्गू की मौत हो गई है,जबकि साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story