रेवाड़ीः पोषण माह मेला में महिलाओं को वितरित की निशुल्क दवाइयां
रेवाड़ी, 26 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत स्थानीय बाल भवन में गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय पोषण माह मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया जांच कैंप लगाया गया। कैंप में महिलाओं की रक्त जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने पोषण माह मेला के दौरान की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्राकृतिक पौष्टिक आहार लेने बारे महिलाओं को निरंतर जागरूक किया जाए। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों ने एनीमिया तथा पोषण वाटिका पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
सुपरवाइजर संतोष ने पोषण जरूरतो पर आधारित गीत, आंगनवाड़ी वर्कर समोत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित नृत्य तथा सुपरवाइजर ममता ने गीत के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की महत्वता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी वर्कर व पोषण माह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, डिप्टी सीएमओ सीमा यादव, एमओ ज्योति, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर बसंत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।