रेवाड़ीः सिटीजन विजिल एप पर आचार संहिता की शिकायतों का 100 मिनट में करवाए समाधानः अभिषेक मीणा

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः सिटीजन विजिल एप पर आचार संहिता की शिकायतों का 100 मिनट में करवाए समाधानः अभिषेक मीणा


रेवाड़ी, 13 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना किसी भी रूप से नही होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश शुक्रवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को दिए।

उन्होंने आरओ को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित दौरा करें और जहां कहीं भी किसी भी रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे उस पर तुरंत कड़ा संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में सभी अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थापूर्ण तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सी.विजिल एप (सिटीजन विजिल) पर आचार संहिता अवहेलना से संबंधित सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 100 मिनट के अंदर-अंदर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता व सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें और इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आए तो उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मामले का निपटारा करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद, नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीपीओ व बीडीपीओ इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से विधानसभा आम चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शिकायत मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यहां पर मतदाताओं की चुनाव से संबंधित जानकारी सहित शिकायतों की मॉनिटरिंग व समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय के प्रथम तल पर ट्रोल फ्री नंबर 1950, विधानसभा क्षेत्र 72-बावल में एसडीएम कार्यालय बावल में 01284.260016, विधानसभा क्षेत्र 73-कोसली में एसडीएम कार्यालय कोसली में 01259.275188 तथा विधानसभा क्षेत्र 74-रेवाड़ी में एसडीएम कार्यालय रेवाड़ी में 01274.222270 पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story