रेवाड़ीः ड्यूटी के प्रति गंभीर व वफादार रहे अधिकारी व कर्मचारी
रेवाड़ी, 21 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जिला में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व बोर्ड, निगम, सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा चुनाव-2024 के संबंध में मांगी जाने वाली जरूरी सूचनाएं को बिना किसी विलंब के जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। सूचनाएं देने में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बुधवार को दिए निर्देशों में बताया है कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, बोर्ड व निगम आदि से समय-समय पर जरूरी सूचनाएं मांगी जाती हैं। जिनको निर्धारित समय पर भिजवाना जरूरी होता है। ऐसे में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सूचनाएं प्रदान करने में ढिलाई न बरतें। मांगी जानी वाली जानकारी तुरंत प्रभाव से दें।
सूचनाएं देने में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्यक जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने के साथ-साथ जिला के सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि वे उनकी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। इसके साथ ही अपने-अपने कार्यालय में स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि किसी भी जरूरत के समय उनसे जरूरी कार्य लिया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। ऐसे में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर व वफादार रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।