रेवाड़ीः कोसली में विधायक सीताराम ने किया ध्वजारोहण
रेवाड़ी, 15 अगस्त (हि.स.)। कोसली में राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अटेली विधायक सीताराम यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीताराम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। इस दिन भारत माता के महान सपूतों ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था।
विधायक सीताराम ने कोसली क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सरहदों पर अपनी शहादत देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उन्होंने सैनिक विश्रामगृह में बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन.स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है।
वहीं बावल उपमंडल में आयोजित उपमंडलीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत.प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।