रेवाड़ीः हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएंः डा. बनवारी लाल

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएंः डा. बनवारी लाल


रेवाड़ी, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है। हरियाणा सरकार ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है। सरकार की ओर से आज प्रदेशभर में महा पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी अपनी मां के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में आहुति डालें।

लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को वन विभाग की ओर से रेवाड़ी के रेजांगला पार्क के नजदीक ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत चलाए गए मेगा प्लांटेशन ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे जनभागीदारी के कार्यों से ही स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण का माहौल बनता है। ऐसे में पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने सभी नागरिकों से इस महा अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी पौधारोपण करने उपरांत अपनी माता, अपने परिजन को साथ लेकर सेल्फी लें और उसे पोर्टल पर अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के बारे में भी सोचना चाहिए।

पर्यावरण संरक्षण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जन आंदोलन बन गया है। यह अभियान हमारी मां और धरती मां के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी मां और धरती मां दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में इतने बड़े स्तर पर पौधे लगाना अपने आप में अभूतपूर्व हैं। इस अभियान में रेजांगला पार्क समिति सहित अन्य सामाजिक समितियों व विद्यालयों ने भी भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, डीएफओ दीपक प्रभाकर पाटिल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story