रेवाड़ी में लालू के दामाद चिरंजीव राव चुनाव हारे

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में लालू के दामाद चिरंजीव राव चुनाव हारे


रेवाड़ी, 8 अक्टूबर (हि.स.)। रेवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के चिरंजीव राव को करीब 28 हजार वोट से हराया है। उनको 83033 वोट मिले। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के चिरंजीव राव को 54124 वोट मिले। तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के सतीश यादव को 18345 वोट मिले। प्रशांत सनी यादव को 7703 वोट मिले तथा बसपा के विजय सोमानी को 751 वोट मिले हैं।

​​​​​​​चिरंजीव राव वर्ष 2019 में रेवाड़ी के विधायक चुने गए थे। वर्ष 2019 के चुनाव में चिरंजीव राव ने भाजपा के प्रत्याशी सुनील मूसेपुर को 1300 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव रेवाड़ी सीट से छह बार विधायक रह चुके एवं उनके दादा राव अभय सिंह रेवाड़ी के प्रथम विधायक रहे हैं। चिरंजीव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद है।

रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने चुनाव जीतने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मैं बाहरी था, इसलिए ही सब पर भारी रहा। लक्ष्मण यादव ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन पर जनता ने मोहर लगाई है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बावल सीट पर तीसरी बार कमल खिला है। नामांकन के दो दिन पहले स्वैच्छिक त्याग पत्र देकर भाजपा से टिकट लेकर चुनावी दंगल में उतरे डा. कृष्ण ने राजनीति के धुरंधर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा को 25 हजार से अधिक मत से मात दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story