रेवाड़ीः नामांकन के छठे दिन बावल विधानसभा से जजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः नामांकन के छठे दिन बावल विधानसभा से जजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन


रेवाड़ी, 10 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 12 सितंबर तक जारी है। नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन दिन मंगलवार को 72-बावल विधानसभा से रामेश्वर दयाल ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

मंगलवार को 73-कोसली व 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। अब तक बावल विधानसभा से एक, कोसली विधानसभा से दो व रेवाड़ी विधानसभा से पांच उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र गुरूवार 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपने साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित संख्या में ही लोगों को लाने की अनुमति होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में सभी कॉलम भरने होंगे। यदि हलफनामे में कोई कॉलम रिक्त रह जाता है तो रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार को सभी कॉलम विधिवत भरे हुए संशोधित हलफनामा दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करेगा। ऐसे नोटिस के पश्चात भी यदि कोई उम्मीदवार सभी पहलुओं से पूर्ण हलफनामा दाखिल करने में विफल रहता है तो जांच के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story