रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनी जनसमस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनी जनसमस्याएं


रेवाड़ी, 26 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर शिकायतों का निवारण करवाया। विधायक ने अधिकारियों को प्राथमिकता से लोगों की शिकायतों का समाधान करवाने के निर्देश दिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सरकार अन्तोदय की भावना से पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है।

सरकार बिना किसी भेदभाव और पूरी पारदर्शिता से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रशासन के अधिकारी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करें। यह सुनिश्चित करें कि आमजन को जन सुविधाओं का पूरा लाभ मिले। विधायक ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही निवारण करवाया। उन्होंने आमजन से कहा कि सरकार द्वारा जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों का एक जगह पर ही शिकायतों का निवारण हो सके और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story