आईपीएस अशोक कुमार ने संभाला साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस अशोक कुमार ने संभाला साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार


रेवाड़ी, 25 नवंबर (हि.स.)। आईपीएस अशोक कुमार ने सोमवार को साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यालय पहुंचने पर रेवाड़ी के एसपी गौरव राजपुरोहित आईपीएस, विक्रम यादव एसपी कार्यालय व सभी शाखा इंचार्ज ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। अशोक कुमार आईपीएस आईजीपी स्टेट क्राईम पंचकूला से स्थानांतरित होकर आए हैं।

आईजीपी अशोक कुमार आईपीएस 2006 बैच के पुलिस अधिकारी है। उन्होंने आईजीपी स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला, डीआईजी एंटी करप्शन ब्यूरो, डीआईजी स्टेट क्राइम ब्यूरो, एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो, डीसीपी पंचकूला, एसपी रेलवे, एसपी झज्जर, एसपी जींद, एसपी भिवानी, दो बार एसपी अंबाला, दो बार एसपी सोनीपत के तौर पर सेवाएं दी हैं। बेहतर अनुसंधान कार्य व बेहतर सेवाओं के लिए वर्ष 2017 में उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया है।

कार्यभार संभालते ही उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करे। साउथ रेंज को अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित फरियादों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story