रेवाड़ी में रोहिग्यां और बांग्लादेशियों की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
रेवाड़ी, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस की टीम शनिवार को रोहिग्यां और बांग्लादेशियों की जांच को लेकर गांव रामपुरा पहुंची। पुलिस की टीम ने डीएसपी डा रविंद्र सिंह की अगुआई में जांच अभियान चलाया। जहां संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस टीम ने सर्च अभियान के दौरान गांव में पहुंचकर ईंट भट्टों सहित विभिन्न स्थानों पर झुग्गी-झोपड़ियों, होटल, पोल्ट्री फार्म व अन्य संदिग्ध स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाया। बाहर से आए हुए श्रमिकों की जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचें।
डीएसपी डा रविंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध रूप से रह रहे किसी भी विदेशी को रहने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायतें दी हुई हैं। किराये पर रहने वालों के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपने आसपास रहने वाले संदिग्धों की जानकारी देने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

