रेवाड़ीः विकसित राष्ट्र बनाने में औद्योगिक क्रांति की अहम भूमिकाः राव नरबीर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः विकसित राष्ट्र बनाने में औद्योगिक क्रांति की अहम भूमिकाः राव नरबीर सिंह


-स्वतंत्रता सेनानी स्व. लालचंद यादव की प्रतिमा का अनावरण

रेवाड़ी, 16 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में औद्योगिक क्रांति की अहम भूमिका रहेगी। औद्योगीकरण से जहां रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे वहीं आर्थिक सशक्तिकरण को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाल्हावास और आसपास के गांवों में प्रस्तावित आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) के बनने से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी जिला के गांव खेड़ा आलमपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. लालचंद यादव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुषों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढिय़ों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव खेड़ा आलमपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्व लालचंद यादव की प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गांव और ग्रामीण क्षेत्र विकास की मुख्य धुरी हैं। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आईएमटी बनने से न केवल औद्योगिक विकास होगा, बल्कि सडक़, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के सहयोग से ही प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है और हरियाणा को एक आदर्श एवं विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य अवश्य प्राप्त किया जाएगा। इस मौके पर मुकेश कापड़ीवास, अभिमन्यु राव तथा अनेक गांवों के पंच-सरपंच मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story