रेवाड़ीः विस चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी खर्च गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः विस चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी खर्च गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी


रेवाड़ी, 21 अगस्त (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी का भी वीडियो वीविंग टीम द्वारा बारीकी से अवलोकन किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए अलग-अलग वीडियो वीविंग टीम का भी गठन किया है जो वीडियो का बारीकी से अवलोकन करेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा द्वारा बुधवार को जारी किए गए आदेशानुसार बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए एमई एमसी धारूहेड़ा सत्यप्रकाश, एमई एमसी बावल सुनील कुमार व जेई एचवीपीएन सतीश कुमार, कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीओ एएससीओ कार्यालय रेवाड़ी, जेई एचएसएएमबी रेवाड़ी आशुतोष, लिपिक बीडीपीओ नाहड़ कुलदीप सिंह तथा तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीई विजिलेंस सब डिविजन रेवाड़ी, विशाल हुड्डा, लेखाकार डीएफएससी रेवाड़ी सुखपाल व जेई एचएसवीपी रेवाड़ी रोहित कुमार की वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। उक्त सभी सर्विलांस टीमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान रैलियों, जनसभा और रोड शो व अन्य किसी प्रकार के चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करवाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनावी जनसभा-रैलियों व रोड शो आदि का आयोजन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब रखा जाएगा और वह चुनावी खर्च में जुड़ेगा। इसी के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न वीडियो टीमों का गठन किया है तो प्रत्याशियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगी, जिसमें कुर्सी, पंडाल, मंच और वहां पर दिए जाने जलपान आदि की वीडियोग्राफी करेंगी, जिससे खर्च का पता चल सके। उन्होंने बताया कि चुनावी रैली व जनसभा और रोड शो आदि की वीडियोग्राफी का भी बारीकी से अवलोकन किया जाएगा ताकि सभी प्रकार का खर्च का पता चल जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story