रेवाड़ीः पुलिस मुठभेड़ में हत्या व लूट का आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now

रेवाड़ी, 13 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोलियां लगीं। घायल बदमाश को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश की पहचान सोनीपत के पिनाना गांव के रहने वाले जयभगवान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को बदमाश जयभगवान की लोकेशन मिलने पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खरखड़ा के पास नाकाबंदी की गई। इस कार्रवाई में धारूहेड़ा सीआईए और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज योगेश और एसटीएफ सब इंस्पेक्टर विवेक को भी गोलियां लगीं, लेकिन दोनों अधिकारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश जयभगवान को पैर में गोलियां लगीं। घायल होने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार सोनीपत के गांव पिनाना निवासी घायल बदमाश जयभगवान रेवाड़ी के बहाला गांव में हुए खाद व्यापारी मोहन की हत्या का मुख्य आरोपी है। सोनू पर विभिन्न थानों में 21 से अधिक केस दर्ज हैं। इन मामलों में 10 हत्या के हैं और बाकी हत्या के प्रयास और लूट जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story