विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे रेवाड़ी
रेवाड़ी , 11 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान रेवाड़ी जिला में चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। रेवाड़ी-74 व बावल-72 विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ीसा कैडर से 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के.सुदर्शन चतुर्वेदी को तथा 73-कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांथ कुमार को लगाया गया है। वहीं कानून व्यवस्था के मद्देनजर आसाम कैडर से 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल कटाके को बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक रेवाड़ी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ीसा कैडर से 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के.सुदर्शन चतुर्वेदी मोबाइल नम्बर 7082087779 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांथ कुमार मोबाइल नंबर 8287188259 बतौर चुनाव पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया देखेंगें। उक्त दोनों चुनाव पर्यवेक्षक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सायं 5 बजे से 6 बजे तक आमजन के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रेवाड़ी में चुनाव से संबंधित शिकायतों व सुझावों के लिए उपलब्ध रहेगें। उपायुक्त ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आसाम कैडर से 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल कटाके 7065240048 बावल-72, कोसली-73 व रेवाड़ी-74 के लिए पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी निभाएंगें साथ ही चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च से संबंधित सभी पहलुओं के लिए आईआरएस मदन मोहन मीणा 7658821294 पहले ही कार्यभार खर्च पर्यवेक्षक के रूप में देख रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।