रेवाड़ीः सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न डालेंः अभिषेक मीणा

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न डालेंः अभिषेक मीणा


रेवाड़ी, 17 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में 15वीं विधानसभा के लिए आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों रेवाड़ी, कोसली व बावल में नियुक्त की गई फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस व वीडियो सर्विलांस टीम आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी शनिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की गई विभिन्न टीमों के सदस्यों सेक्टर मजिस्ट्रेट-सेक्टर ऑफिसर की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली व रेवाड़ी में विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न टीम गठित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ आमजन से भी ये अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से भ्रामक, आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट न डालें। कोई भी पोस्ट करने से पहले से उसको अच्छी प्रकार से जरूर देख लें। चुनाव आयोग व जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पूरी नजर है। यदि कोई सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला के तीनों विधानसभा सैगमेंट के रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारी सी विजिल एवं डीडीपीओ रेवाड़ी को निर्देश दिए कि फ्लाइंग टीम व सी विजिल तुरंत प्रभाव से एक्टिव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर में डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सरकारी/अर्द्ध सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक संदेश/होर्डिंग/पोस्टर/वॉल पेंटिंग नहीं लगी होनी चाहिए। यदि ऐसा पाया जाता है तो यह हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट 1989 और संशोधित अधिनियम 1996 के अंतर्गत उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story