रेवाड़ीः उपायुक्त अभिषेक मीणा ने किया ‘काव्य कोरक’ पुस्तक का विमोचन
रेवाड़ी, 28 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को शिक्षक संदीप भारद्वाज ‘शांत’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘काव्य कोरक’ का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक का विमोचन करते हुए संदीप भारद्वाज ‘शांत’ लेखक के रूप में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उपायुक्त मीणा ने कहा कि साहित्य समाज का आईना है। यह समाज और साहित्य के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है। साहित्य मानव अनुभवों, भावनाओं और समाज की वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करता है। साहित्यकार अपने लेखन में समाज की विभिन्न परतों को उजागर करते हैं, जिसमें आम जीवन, संघर्ष, आशाएं और सपने शामिल होते हैं। साहित्य में समाज के विभिन्न पहलुओं का चित्रण होता है। यह समाज की अच्छाइयों और बुराइयों दोनों को प्रस्तुत करता है, जिससे पाठक समाज के विभिन्न रंगों को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि संदीप भारद्वाज समाज में शिक्षा की लौ प्रज्वलित करने के साथ-साथ अपनी लेखनी के माध्यम से ‘कन्या भ्रूण हत्या’ सहित समाज में फैली विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदीप भारद्वाज द्वारा लिखी गई कविताएं युवा पीढ़ी विशेषकर बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत और ऊर्जावान साबित होंगी।
उन्होंने ‘आत्मबोध’ के लिए संदीप भारद्वाज की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। काव्य कोरक पुस्तक के लेखक संदीप भारद्वाज ‘शांत’ ने बताया कि विख्यात साहित्यकार एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डा. जय भगवान शर्मा ‘हारित’ के मार्गदर्शन में उन्हें यह पुस्तक लिखने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में बाल साहित्य और सामाजिक समावेश पर विस्तार से कविता के माध्यम से लिखने का सकारात्मक प्रयास किया है। वे वर्तमान में शहीद पतराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय पातूहेड़ा खंड बावल में जेबीटी के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार, प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव, अध्यापक विनय दूहन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।