रेवाड़ी में बंग्लादेश के खिलाफ लगे नारे, फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में बंग्लादेश के खिलाफ लगे नारे, फूंका पुतला


रेवाड़ी, 26 दिसंबर (हि.स.)। बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को रेवाड़ी में सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया और मोती चौक पर बांग्लादेश का पुतला फूंका।

सामाजिक संगठनों के कार्यकताओं ने अग्रसेन चौक पर एकत्रित होकर विरोध मार्च शुरू किया। हाथों में तख्तियां और भगवा झंडे लिए प्रदर्शनकारी ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’, ‘बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद’ आदि नारे लगाये। यह मार्च शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए मोती चौक तक पहुंचा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उन्हें असुरक्षित माहौल में रहने को मजबूर किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए और भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने चाहिए। मोती चौक पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि बंग्लादेश में मुस्लिम कट्‌टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। ऐसे समय में पूरे विश्व के हिंदू बंग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस मामले को यूएनओ में उठाए। वहां भी बात नहीं बनती है तो भारत को अपनी सेना बंग्लादेश भेजकर हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story