रेवाड़ी में दिन दहाड़े चली गोलियां, दो जनों को लगी गोली

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में दिन दहाड़े चली गोलियां, दो जनों को लगी गोली


रेवाड़ी, 23 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी के पटौदी रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बाइक सवार बदमाशों ने घुसकर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हमले में ऑफिस के अंदर बैठे दो लोगों को गोलियां लगी। वारदात पटौदी रोड स्थित आईटीआई के सामने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में हुई है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के ऑफिस में योगेश और रविंद्र बैठे हुए थे, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए। फायरिंग में घायल एक व्यक्ति का नाम योगेश है जो रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है। योगेश को छह गोलियां लगी हैं। दूसरे घायल व्यक्ति का नाम रविंद्र है जो साल्हावास का निवासी है और उसे दो गोलियां लगी हैं। योगेश को ट्रॉमा सेंटर और रविंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पवन कुमार, सीआइए-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। डीएसपी के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story