रेवाड़ीः हरियाणा का किसान कांग्रेस को कभी माफ नही करेगाः नायब सैनी
रेवाड़ी, 25 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक किसान कांग्रेस के चाल-चरित्र को पहचानता है। ये 100 बार माफी मांगे तब भी हरियाणा का किसान कांग्रेस को माफ करने वाला नहीं है।
किसानों को जो दर्द कांग्रेस ने दिया, उसकी भरपाई का समय आ गया है। हुड्डा के समय पर्ची-खर्ची से नौकरी मिलती थी। मैंने इनके एक विधायक का बयान सुना है। वह कह रहे है कि मैं पहले मेरा घर भरूंगा फिर अपने वर्करों का। इससे साफ है कि इनकी मंशा क्या है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को रेवाड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने शहर के सैनी स्कूल स्थित ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को खरी-खरी सुनाई। इस दौरान नायब सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 8 तारीख को कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
कांग्रेस वेंटिलेटर पर चली जाएगी। कांग्रेस हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएगी। इनके पापों का हिसाब अब जनता लेने वाली है।
उन्होंने कहा कि हुड्डा और राहुल गांधी जवाब दें कि आजादी के बाद किसानों को नियमित सालाना राशि किसने दी। ये भाजपा ने ही दी है। भाजपा सरकार ने हरियाणा के किसानों की फसलों के खराबें का मुआवजा दिया है। ये सब भाजपा ने 10 सालों में किया है।
हुड्डा सरकार में किसानों को मुआवजे के तौर पर मात्र 3.3 रुपए के चैक दिए जाते थे। कांग्रेस किसानों का मजाक उड़ाती थी। भाजपा 10 साल के शासन में किसानों की एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ। जबकि कांग्रेस ने भोले-भाले किसानों की जमीन को छीनकर और लूट कर दिल्ली में बैठे दामाद को दिया। किसानों से ये कैसे नजरें मिला सकते हैं।
नूंह हिंसा के आरोपी और फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान के बयान को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि वह अपनी चिंता करें। अभी जेल से बाहर आया है और फिर से जेल जाएगा।
हरियाणा के किसी नागरिक को उनसे डरने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी के अंदर बीजेपी में बनी गुटबाजी को लेकर कहा कि यहां किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार रही है और बीजेपी की लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार हरियाणा में बन रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा को भारी मत देकर प्रदेश में साफ-सुथरी व जनता हितैषी सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।