रेवाड़ीः सड़क हादसे में बाइक सवार वकील की मौत

WhatsApp Channel Join Now

रेवाड़ी, 08 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में कनूका मोड़ फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार वकील को टक्कर मार दी। ट्रक का टायर उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे 52 वर्षीय वकील समय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-11 पर बीती देर रात एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय समय प्रकाश अपने भाई के साथ नारनौल की ओर अपने पैतृक गांव पीथड़ावास जा रहे थे। वे दोनों अलग-अलग बाइकों पर थे और उनका भाई उनके पीछे चल रहा था। कनूका फ्लाईओवर की ओर मुड़ते समय, दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने वाला बाईपास की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रक का टायर उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे वकील समय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई ललित ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story