ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने फतेहाबाद व भट्टू में हड़ताल कर धरना दिया
18 को होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में करेंगे अगले आंदोलन की घोषणा : बलबीर सिंह
फतेहाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। समान काम समान वेतन व पक्के रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को भी फतेहाबाद और भट्टू में हड़ताल को जारी रखा। फतेहाबाद और भट्टू दोनों जगह ग्रामीण सफाई कर्मचारी बीडीपीओ कार्यालय में धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
फतेहाबाद बीडीपीओ कार्यालय में चल रहे धरने की अध्यक्षता आज 39वें दिन पवन कुमार व जगदीश नूरकी ने संयुक्त रूप से की व संचालन ब्लाक सचिव दीपक ने किया। धरने को सुरेंद्र झलनिया, अग्रसेन, हुकम सिंह, कालू राम, शारदा देवी, दर्शन, कश्मीर कौर, बाल सिंह, पूर्ण, प्रकट सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया।
धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता बलबीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी 17 साल से प्रदेश सरकारों की सेवा कर रहे है। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले सफाई कर्मचारी को पक्की नौकरी और न्यून्तम वेतन की बात कही थी, मगर सत्ता में आने के बाद भाजपा-जजपा सरकार ने अपना दलित विरोधी चेहरा दिखा दिया है।
ऐसे में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक 18 नवम्बर को बुलाई गई है। इस बैठक में सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ कड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय रहते ग्रामीण कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। सम्मानजनक समझौता होने के बाद ही ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपना आंदोलन वापस लेंगे।
इसी दौरान भट्टूकलां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना आज 39वें दिन भी जारी रहा। आज हड़ताल की अध्यक्षता कर्मचारी नेता सुनील कुमार ने की व संचालन ब्लाक सचिव राम भगत ने किया। यूनियन नेता सुनील कुमार ने कहा कि जिस प्रकार सरकार शहर और गांव के सफाई कर्मचारियों में भेदभाव करती है, इसी प्रकार शहर और गांव की सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव कर रही है। आज हड़ताल में रिशपाल, राधा कृष्ण, सतवीर, घड़सी, रमेश, अमित, रणबीर, प्रताप सिंह, राम, सिंबू राम सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।