कैथल: सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में धरना देकर किया प्रदर्शन

कैथल: सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में धरना देकर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में धरना देकर किया प्रदर्शन


ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 45 वें दिन भी जारी रही

कैथल, 23 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 45 वें दिन भी जारी रही। बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता सतपाल क्योड़क ने की और संचालक संजीव कुमार ने किया।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा(सीटू) के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसाऊ राम ने बताया कि हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बेगार करवा रही है। 17 साल से स्थाई काम पर अस्थाई सफाई कर्मचारी रखकर काम लिया जा रहा है और पूरा वेतन भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में 15 हजार वेतन देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ने वेतन में भारी गैर बराबरी पैदा करके सफाई कर्मचारी विरोधी होने का सबूत दिया है। पिछले 45 दिन से हरियाणा के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है।

सरकार वार्ता करके मसलों का समाधान करने की बजाय आंदोलन को लम्बा खींचकर तोड़ने की नीति अपना रही है। जिसको किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता और ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करेंगें। ग्रामीण सफाई कर्मचारी अब एक दिसंबर तक हड़ताल पर रहेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरने में आजाद सिंह धरमा मू़दड़ी, नरेश कुमार, संजय सिंह, ऊषा देवी, सुमन देवी, कमला देवी, शान्ती देवी, अनिल कुमार ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story