सिरसा: सरकार के खिलाफ गरजे ग्रामीण सफाई कर्मचारी

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सरकार के खिलाफ गरजे ग्रामीण सफाई कर्मचारी


सिरसा, 6 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को मांगों को लेकर शनिवार काे लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 26 हजार रुपए वेतन दिए जाने की मांग की।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान सोनू कुमार ने धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 साल के अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार ने एक भी सफाई कर्मचारी की स्थायी भर्ती नहीं की और न ही किसी सफाई कर्मचारी को पक्का किया। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपने ही वादों और घोषणाओं से बार-बार मुकरने का रिकॉर्ड बना चुकी है। प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री अपनी घोषणों से मुकर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित क्षेत्र के लिए 25 हजार और शहरी क्षेत्र के लिए 27 हजार रुपये वेतन तुरंत लागू किया, 11 जून को की गई वेतन बढ़ोतरी की घोषणा को एरियर सहित लागू किया जाए। कर्मचारी की मृत्यु उपरांत उसके परिवार को 10 लाख मुआवजा और नौकरी दी जाए। सेवानिवृति लाभ लागू किया जाए। ऑनलाइन हाजरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए और हर माह की सात तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए।

वेतन की मांग को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों ने सिरसा जिले के चोपटा सीएचसी सेंटर में शनिवार को वेतन की मांग को लेकर चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य यूनियन सिरसा के जिला सचिव भीम सोनी व पूर्व प्रधान सुदेश कासनियां ने कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि सभी कर्मचारियाें को जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी, वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियाें के नाम पोर्टल पर गायब हो रहे हैं और दो महीना से वेतन नहीं मिल रहा है। भीम सोनी ने बताया कि पूरे सिरसा जिले में एचकेआरएन के 25 कर्मचारियों के नाम पोर्टल से गायब है और 2 महीने से उनका वेतन भी पेंडिंग है। कर्मचारियों ने सीएचसी सेंटर के बाहर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। इसके बाद कर्मचारियों ने चिकित्सा अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि चोपटा सीएचसी के चार कर्मचारियों विकास, शारदा, सुदेश कासनिया व रवि का एचकेआरएन पोर्टल पर नाम गायब है जिससे कर्मचारियों में रोष है।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story