ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 1 दिसंबर तकी बढ़ी, 21 को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 1 दिसंबर तकी बढ़ी, 21 को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 1 दिसंबर तकी बढ़ी, 21 को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन


ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 1 दिसंबर तकी बढ़ी, 21 को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन


प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 28-29 को पंचकूला में डालेंगे 24 घंटे का पड़ाव: बेगराज

फतेहाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की कोई सुध न लेने और बार-बार बातचीत लटकाने से प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अब अपनी हड़ताल को 1 दिसंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 28 व 29 नवंबर को पंचकूला में 24 घंटे का पड़ाव डालकर सरकार की हठधर्मिता के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे।

सोमवार को यह जानकारी फतेहाबाद व भट्टूकलां के बीडीपीओ कार्यालय में धरना दे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला सचिव बेगराज व जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुनील कुमार ने दी। फतेहाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में चल रहे धरने के 42वें दिन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान पवन कुमार व जगदीश नूरकी ने की व संचालन हरपाल सिंह ने किया। जिला सचिव बेगराज ने कहा कि आज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को आंदोलन करते हुए 42 दिन हो चुके लेकिन सरकार वार्ता करके समाधान करने की बजाय वेतन भुगतान रोककर आंदोलनकारियों के मनोबल को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है, लेकिन सफाई कर्मचारी इस बार आर-पार का मूड बना चुके हैं और वो सरकार के हर षड्यंत्र का करारा जवाब देंगें। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी राज्यव्यापी हड़ताल को 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हो जाती। सोमवार को धरने को दीपक कुमार ब्लाक कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार झलनिया, उग्रसेन, हुकम सिंह, कालू राम, गुलजारी लाल, बाला देवी, कलावती देवी, शारदा देवी, दर्शना देवी, कश्मीर कौर, बिटा रानी, करनैल कौर, चानण सिंह, भाल सिंह, रूपा राम और कर्म सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया।

सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ भट्टू में भी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने की जमकर नारेबाजी

भट्टूकलां के बीडीपीओ कार्यालय में धरना दे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को 43वें दिन भी हड़ताल को जारी रखते हुए पूरे जोश के साथ धरने में भाग लिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज के धरने की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुनील कुमार ने की व संचालन रामभगत ने किया। सुनील कुमार ने आंदोलन में शामिल कर्मचारियों को 18 नवंबर को रोहतक में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में हड़ताल 1 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया सभी जिलों से आए हुए ब्लॉक प्रधानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 21 नवंबर को सभी जिलों में ग्रामीण सफाई कर्मचारी जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पंचकूला में 28 व 29 नवंबर को 24 घंटे का पड़ाव डालने का भी फैसला लिया गया। धरने में कृष्ण कुमार, रूलिराम, राधा कृष्ण, रिशपाल, सिंगाराम, रामस्वरूप, राजेंद्र, घड़सीराम, सरजीत, राजेश, राजेंद्र, बंसी लाल, अमित, छबील दास, पार्वती, विमल, आशा, गंगा देवी, गुड्डी देवी आदि सभी कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story