कैथल: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में धरना देकर किया प्रदर्शन
कैथल, 21 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में धरना दिया और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान अजय पबनावा ने किया। नगर पालिका के कर्मचारी भी उन्हें समर्थन देने के लिए धरने में शामिल हुए।
अजय पबनावा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा से सफाई कर्मचारी अपने आप को अपमानित व ठगा महसूस करते हैं। यह नाराजगी पूरे प्रदेश भर में दिखाई दे रही है। प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी 28 में 29 नवंबर को पंचकूला में 24 घंटे का धरना देकर पड़ाव डालेंगे। उसके बाद 1 दिसंबर तक अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। आगे यूनियन जो निर्णय लेगी। उसी के अनुसार वे चलेंगे। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि उन्होंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि सरकार उनको सजा देने पर उतारू हो गई। यह 11 हजार सफाई कर्मचारी वही हैं। जिन्होंने जिन्होने 2014 और 2019 में आपकी पार्टी को वोट दिया था, परन्तु आज आपके और आपकी सरकार के मंत्री के पास इन कर्मियों से वार्तालाप करने का समय नहीं है।
उनकी मांग है कि विधान सभा में नई नीति बनाकर कर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को रेगूलर कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। पंचायत विभाग की तरफ से सरकार के पास पक्का करने की नीति बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। इस अवसर पर ईश्वर हाबड़ी, श्याम लाल, राजबीर, नरवल, रमेश, राजेश, नरेश, गुलाब, वकील सिंह, गुरदयाल गंगा, कमला, रेखा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।