कैथल: दलित संगठनों ने सफाई कर्मियों के समर्थन में दिया ज्ञापन
कैथल, 25 अक्तूबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल के 16वें दिन बुधवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने व प्रदर्शन की अगुवाई अजय पबनावा ने की और संचालन वीरभान जखौली ने किया। बुधवार सुबह जिला भर के सफाई कर्मचारी लघु सचिवालय में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए यूनियन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसाऊ राम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार समान काम का समान वेतन देने के लिए हरियाणा सरकार को आगे आकर पालन करना चाहिए। परन्तु प्रदेश सरकार ऐसा करने की बजाय ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। शहर में चार सौ की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी तैनात करने का मापदंड हैं, जबकि गांव में दो हजार की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी लगाया गया है। पक्के कर्मचारी की तुलना में वेतन बहुत कम है। महंगाई के इस दौर में न्यूनतम वेतन कम से कम छब्बीस हजार रुपए किया जाना जरुरी है। यूनियन की ओर से कई बार सम्बंधित अधिकारियों, मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिये गए हैं, लेकिन सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। सफाई कर्मियों में सरकार की इन नीतियों के प्रति गहरा रोष है। सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन को ओर तेज करेंगे। 26 अक्तूबर को करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय रैली में सफाई कर्मी अपनी ताकत को दिखाएंगे। ग्रामीण सफाई कर्मियों के समर्थन में दलित अधिकार मंच हरियाणा, दलित अधिकार आन्दोलन, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से एक संयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डीडीपीओ को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।