हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


फतेहाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। पिछले 43 दिन से आंदोलन कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से वार्ता के माध्यम से मसलों का समाधान करने की मांग की है। प्रदर्शन से पहले ग्रामीण सफाई कर्मियों की यूनियन के जिला प्रधान बलवीर सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसका संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी बेहद कम मानदेय पर काम करते हुए पिछले 17 साल के शोषण और बेगार की मार झेल रहे हैं। ये कर्मचारी जब अपने हकों और मांगों को लेकर संघर्ष रहे हैं, लेकिन सरकार आंदोलकारियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करते उनकी आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सफाई का काम करने वाले 100 प्रतिशत दलित समुदाय से आने वाला दबका है। इन दलित सफाई कर्मियों की भावनाओं के साथ खेलते हुए 2014 और 2019 में भाजपा ने वोट तो ले लिया, लेकिन पक्का करने का वायदा आज तक पूरा नहीं किया और ना ही समान वेतन देने की गारंटी को लागू किया।

यूनियन नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में भी सफाई कर्मियों ने अपनी जीवन की परवाह किये बिना समाज की सेवा की और कोरोना से मौत होने वालों का अंतिम संस्कार तक किया। उस समय सरकार ने कोरोना योद्धा बताकर फूल बरसाए और आज इनके साथ वार्ता करने में भी अपनी तौहिन समझती है। इससे भाजपा के दलित प्रेम का पता चल जाता है कि वो कितना प्रेम दलितों से करती है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी पिछले 43 दिन से हड़ताल पर हैं, जिसके कारण गांव गन्दगी के ढेर में बदलते जा रहे हैं।सरकार के उपेक्षापूर्ण रुख को देखते हुए अब ये राज्यव्यापी हड़ताल को 1 दिसम्बर तक जारी रहेगी और हजारों सफाई कर्मचारी 28-29 नवम्बर को पंचकूला में महापड़ाव डालते हुए आंदोलन को तेज करेंगे।

प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों को जिला वरिष्ठ उप प्रधान सुनील कुमार, ओमप्रकाश, मोहन सिंह, गुरदास, हरपाल टोहाना, दर्शन सिंह, जगदीश, पवन कुमार, सीटू नेता ओम प्रकाश अनेजा, दलबीर आजाद खेत मजदूर यूनियन, धर्मपाल जांडली भवन निर्माण, नगर पालिका कर्मचारी संघ से रमेश तुषामड़, ओमप्रकाश लोट, विजय, नरेश, वीरू, राजाराम, सतपाल, इन्द्र सिंह, नौजवान सभा राज्य प्रधान शाहनवाज इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story