फतेहाबाद : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंत्री का फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंत्री का फूंका पुतला


फतेहाबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ होने वाली वार्ता को राज्य सरकार के टाल देने से गुस्साए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। फतेहाबाद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद मंत्री का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गुरुवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ब्लाक प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया। संचालन बलवीर सिंह ने किया। इस मौके पर पवन कुमार ने कहा कि आज सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेशभर के हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मजबूरी में 20 नवंबर तक हड़ताल को बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मांगों को लेकर 4 दौर की बात हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद मांगों पर सहमति नहीं बनी है।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के डेलिगेशन के साथ तुरंत बातचीत करे और समस्याओं का समाधान किया जाए। सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर इन गरीब कर्मचारियों की आवाज को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर कर्मचारियों को मानदेय तक नहीं मिल रहा है। सरकार ने जो 501 रुपये की घोषणा की है, वह भी कागजों में घोषणा ही बनकर रह गई है। इस अवसर पर सचिन, दीपक, सुरेंद्र झलनिया, उग्रसेन, हुकम सिंह, कालू राम, रोहतास, गोविंद, चानण सिंह, शारदा देवी, बाला देवी, कलावती देवी, बिटा रानी, जगदीश नूरकी, भाल सिंह, कर्म सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story