डीएचबीवीएनएल के वार्षिक खेल में बैडमिंटन में उपविजेता बनी राहुल की टीम
हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। डीएचबीवीएनएल की 13वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में हैड आफिस हिसार की टीम ने बैडमिंटन में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स विद्युत नगर में 2 से 5 फरवरी तक हुई इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एसई सीबीओ आफिस के लोक संपर्क विभाग से सेवानिवृत डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा के पुत्र एलडीसी राहुल वर्मा की टीम ने बैडमिंटन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग बैडमिंटन की इस उपविजेता टीम में राहुल वर्मा के अलावा विकास ठाकुर एसएसए, सुरेन्द्र रेढू व सुमित एसडीओ शामिल रहे।
इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिसार सर्कल ने प्रथम एवं गुरुग्राम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं में हेड आफिस हिसार ने प्रथम, हिसार जोन ने द्वितीय व दिल्ली जोन ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता के समापन पर हिसार के एसडीएम जयबीर यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।