कैथल: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया


कैथल: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया


विधायक ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी, डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई एकता की शपथ

कैथल, 31 अक्तुबर (हि.स.)। विधायक लीला राम ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 14 वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रन फॉर यूनिटी दौड़ छोटू राम इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, आरके एसडी कॉलेज के सामने होती हुई छोटू राम चौक के बाद ढांड रोड से सैक्टर 20 मार्ग से निकलकर अम्बाला रोड होते हुए वापिस छोटू राम इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीसी प्रशांत पंवार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

दौड़ में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच बोलते हुए कैथल के विधायक लीलाराम ने कहा कि अखंड भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। विभिन्न रियासतों का विलय करवाकर अखंड भारत का नया रूप सामने लाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन चरित्र हमें समाज और राष्ट्र सेवा की सीख देने का काम करता है। हम सभी को चाहिए कि उनके बताए और दर्शाए रास्ते पर चलते हुए समाज और देश को नई दिशा व दशा देने का काम करें। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों को इक्ट्ठा करके एक राष्ट्र का निर्माण किया था। गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे उनकी एक भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानि एकता का प्रतीक कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था।

डीसी प्रशांत पंवार ने लघु सचिवालय में दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीसी प्रशांत पंवार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story