राई विधानसभा की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 25.68 करोड़ रुपये मंजूर
सोनीपत, 12 जून (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने राई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ 68 लाख रुपये की मंजूरी दी है। यह जानकारी राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने दी है।
बडौली ने बुधवार को यहां कहा कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में राई विधानसभा क्षेत्र की 25 सड़कों का सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ 68 लाख रुपये की मंजूरी देना एक महत्वपूर्ण निर्णय है। सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिन 25 सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाना है, उनमें बसौदी से बड़ौली रोड के लिए 15.25 लाख, मनौली से खुर्मपुर रोड के लिए 69.27 लाख, मनौली से बैरा बाकीपुर सड़क के लिए 74.05 लाख, जाटी कलां से दहीसरा रोड के लिए 89.26 लाख, जठेड़ी से प्रीत्तमपुरा सड़क के लिए 1.08 करोड़, नाहरी से मल्हा माजरा सड़क के लिए 1.77 करोड़, खेड़ी मनाजात से मुनीरपुर सड़क के लिए 36.92 लाख, छत्तेहरा से रेलवे स्टेशन सड़क के लिए 19.96 लाख, गांव जाजल अप्रोच रोड के लिए 41.34 लाख, ओल्ड बसौदी से मुकीमपुर सड़क के लिए 50.41 लाख, किशोरा से चौहान जोशी सड़क के लिए 1.24 करोड़ रुपये स्वीकृत हो हुए हैं। इनके अलावा मेहंदीपुर से यमुना घाट तक सड़क के लिए 1.94 करोड़, मुरथल से मेहंदीपुर सड़क के लिए 22.21 लाख, जीटी रोड से मुरथल कॉलेज वाया ओशो धारा आश्रम सड़क के लिए 17.5 लाख, जीटी रोड से मुरथल वाया हसनपुर सड़क के लिए 95.68 लाख, धतूरी से मुरथल सड़क के लिए 92.82 लाख, टांडा से पबसेरा सड़क के लिए 1.05 करोड़, जाटी कलां से खटकड़ सड़क के लिए 64.48 लाख, सेवली से असावरपुर सड़क के लिए 70.33 लाख, खुर्मपुर से मनौली टोंकी सड़क के लिए 68.33 लाख, जीटी रोड से मीमारपुर यमुना घाट वाया मुरथल सड़क के लिए 7.94 करोड़ रुपये और टांडा अप्रोच रोड के लिए 18.67 लाख रुपये सुदृढ़ीकरण पर खर्च किए जाएंगे।
विधायक बड़ौली ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करवा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राई विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। बड़ौली ने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र और राज्य स्तर पर सड़कों का कायाकल्प किया है, जिससे अब हर क्षेत्र में फराटेदार सड़कों का अनुभव होता है। यह विकास कार्य राई विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और आवागमन में सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।