सोनीपत: महिला के खाते से 2.55 लाख निकले

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: महिला के खाते से 2.55 लाख निकले


सोनीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव लाठ में महिला के बैंक अकाउंट

से यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 55 हजार रुपए निकल गए हैं। जबकि महिला अपने मोबाइल में

ना तो यूपीआई, फोन पे, गूगल पे आदि कोई भी प्रयोग नहीं करती है ना ही उसके माबाइल में

यह इंस्टाल है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू

कर दी है।

लाठ गांव की महिला सरोज ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक

में अकाउंट है। 17 जुलाई से 23 जुलाई तक उसके अकाउंट से पैसे कटते रहे। अचानक से पैसे

कटने के बाद उसने बैंक में जाकर पता किया तो अधिकारियों ने बताया कि यूपीआई के माध्यम

से उसके अकाउंट से पैसे कटे हैं। उसने बताया कि उसके मोबाइल फोन में आज तक यूपीआई पेमेंट

करने का कोई भी एप्लिकेशन नहीं है।

गोहाना सदर थाना प्रभारी महिपाल ने सोमवार को बताया

कि सरोज ने बैंक अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कटने की शिकायत दी है। पुलिस

ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी

को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story