सोनीपत: उत्तर क्षेत्रीय महिला लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता शुरू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: उत्तर क्षेत्रीय महिला लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता शुरू


सोनीपत: उत्तर क्षेत्रीय महिला लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता शुरू


सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। डीसीआरयूएसटी मुरथल के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे देश के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं। खिलाड़ियों ने ओलंपिक व एशियाई खेलों में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

शुक्रवार को डीसीआरयूएसटी, मुरथल में उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. सिंह ने किया। प्रतियोगिता छह नवंबर तक खेली जाएगी, जिसमें उत्तर क्षेत्र के 20 विश्वविद्यालयों की टीमें शिरकत कर रही हैं। खेल के माध्यम से युवाओं के अंदर सकारात्मकता व एकता की भावना पैदा होती है। खेल हमें शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखते हैं।

प्रतियोगिता के आयोजक, सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. विरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि पहला मैच आईपीयू, द्वारका व सीबीएलयू , भिवानी के बीच खेला गया। आईपीयू, द्वारका की टीम ने सीबीएलयू, भिवानी को 2-0 से पराजित कर दिया। दूसरा मैच अशोका विश्वविद्यालय, सोनीपत व डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के मध्य खेला गया। अशोका विश्वविद्यालय, सोनीपत की टीम ने डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को 2-0 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story