हिसार: लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझना व दूसरों को समझाना महत्वपूर्ण विषय : रेनू कादियान

हिसार: लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझना व दूसरों को समझाना महत्वपूर्ण विषय : रेनू कादियान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझना व दूसरों को समझाना महत्वपूर्ण विषय : रेनू कादियान


लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

हिसार, 7 मई (हि.स.)। युवाओं के हित के लिए लगातार प्रयासरत भगत सिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान ने कहा है कि लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करते हुए बताया कि मतदान कितना महत्वपूर्ण है।

रेनू कादियान ने मंगलवार को कहा कि स्कूल की पढ़ाई पूरी कर कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थी स्वयं जागरूक बनकर अनिवार्य रूप से मतदान करें और अपने आसपास दूसरों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझना और दूसरों को समझाना एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे देश का प्रत्येक नागरिक समझ ले तो समाज को मजबूत आधार मिल सकेगा। खासतौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने स्वयं से आगे आना चाहिए।

रेनू कादियान ने कहा की मतदान हमारा अधिकार है। प्रत्याशी को जांच-परख कर वोट दें, जाति-धर्म से ऊपर रोजगार, विकास, उच्च शिक्षा के लिए विजन रखने वाले प्रत्याशी को चुनें। लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी मतदान करें और समाज के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा की पहली बार मतदाता बने युवाओं की लोकतंत्र के उत्सव में बड़ी भूमिका होती है। पहली बार के मतदाता नए दृष्टिकोण के साथ पारदर्शिता और समावेश जैसे आदर्श लेकर आते हैं। एक युवा मतदाता की ऊर्जा और तकनीक-प्रेमी प्रकृति, चुनावी परिदृश्य को जीवंत बनाती है तथा नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप पहुंच और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देती है। युवा निर्वाचित प्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने एवं जनता से जुड़े मुद्दों का समर्थन करने व आवाज उठाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रेनू कादियान ने पहली बार मतदाता बने युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए प्रभावशाली लोगों से अभियान में शामिल होने तथा सामाजिक बदलाव को प्रेरित करने में उनकी प्रभावी भूमिका को स्वीकार करते हुए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने चुनावी माहौल के बीच युवाओं से न केवल राजनीतिक कार्यकलापों में भाग लेने का आग्रह किया बल्कि वर्तमान में जारी चर्चाओं और बहसों के बारे में भी जानकारी रखने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story