फतेहाबाद: प्रजातंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम, अवश्य करें मतदान: डॉ. राजेश मेहता
एमएम कॉलेज में ‘स्वच्छता एवं वोटर जागरूकता कार्यक्रम’ के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने निकाली वोट जागरूकता रैली
फतेहाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। प्रजातंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है। जब प्रत्येक युवा मतदान के रूप में मिले अपने अधिकार का ईमानदारी से निर्वहन करेगा, तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। यह बात पूर्व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश मेहता ने शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एमएम कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय ‘स्वच्छता एवं वोटर जागरूकता कार्यक्रम’ के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही।
‘मतदान में युवाओं की भूमिका’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. राजेश मेहता बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वोटर जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके अलावा हुडा सैक्टर 3 स्थित पॉलीक्लीनिक के एसएमओ मेजर डॉ. शरद ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया वहीं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), डीएमसी ऑफिस फतेहाबाद से कुमार सौरभ व नगरपरिषद फतेहाबाद के सेनेटरी इंस्पैक्टर महेश कुमार ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। डॉ. मीनाक्षी कोहली द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलवाई गई। श्रवण राम, रिजनल डायरेक्टर, युवा एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस, नई दिल्ली ने सफल आयोजन के लिए एमएम कॉलेज मैनेजमेंट, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी।
विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए डॉ. राजेश मेहता ने कहा कि आज युवाओं के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। युवा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि विकास के लिए एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। उन्होंने 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों से अपना वोट बनवाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जातिवाद, सम्प्रदायवाद व किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर हटकर मतदान करें।
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी कोहली, डॉ. रजनी वर्मा, डॉ. तृप्ता मेहता, डॉ. रामगोपाल, तारिका नारंग, वंदना अरोड़ा, अजय ढाका, अमनदीप सिंह, प्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, नरेन्द्र सरदाना, एसएस मल्होत्रा, राजेश कुमार, अनु जिंदल, ममता स्वामी, मनप्रीत सिंह, शिम्पा, लवनीश, शालू, सरला, राकेश कुमार, सुभाष चन्द्र सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।