रोहतकः श्री राम शर्मा ने देश अजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई

WhatsApp Channel Join Now
रोहतकः श्री राम शर्मा ने देश अजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई


रोहतक, 1 अक्टूबर (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सविधान निर्माण सभा के सदस्य पं. श्रीराम शर्मा की 125 वीं जयंती समारोह पंडित श्रीराम शर्मा सेवा आश्रम रोहतक में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारेाह में मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री हरियाणा मनीष ग्रोवर ने कहां कि पंडित श्री राम शर्मा ने देश अजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और भारत माता को आजाद करवाया। उनके कार्य को हमेशा याद किया जायेगा। पंडित जी किसी एक जाति के ना होकर पूरे समाज के महान व्यक्तितत्व के थे। स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हम सब पर कर्ज है।

श्री राम शर्मा ने 15 जनवरी 1922 के दिन इतिहास रचते हुये झज्जर टाउन हाल से अंग्रेजी झंडा उतार कर तिरंगा झंडा फहराया था जिससे पूरे देश में आजादी की चिंगारी फूट गई थी। पंडित श्री राम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डा. अशोक दीक्षित ने कहा कि श्री राम शर्मा पूरे हरियाणा पंजाब में सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ सबसे लम्बी जेल यात्रा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे।

श्री राम शर्मा ने 18 मार्च 1923 को हरियाणा तिलक अखबार निकाला था और हरियाणा के निर्माता भी थे। संविधान निर्माण में भी श्री राम शर्मा का विशेष योगदान रहा है। पंडित श्री राम शर्मा के पौत्र अंशु शर्मा, उपाध्यक्ष रणधीर भारद्वाज, सचिव धर्मसिंह प्रजापति, सचिव अनूप डागर, नरेन्द्र वत्स, संजय गौड, सतबीर गौतम, कुलदीप कौशिक, इन्द्र भारद्वाज, भोलाराम कबुलपुर, विनोद हसनगढ़, मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा सहित सैकड़ों लोगों ने पंडित जी को श्रद्धासुमन अर्पित करके उनको याद किया।

------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story