रोहतकः एमडीयू ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का होगा आयोजन, उच्च स्तरीय बैठक में हुआ फैसला
वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे षामिल, अगले साल होगा कनेक्ट
रोहतक, 1 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में एमडीयू ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन करेगा। एमडीयू तथा हरियाणा प्रान्त के वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कनेक्ट अगले साल फरवरी माह में कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए एमडीयू प्रशासन प्रभावी कदम उठाएगा। इस आशय का निर्णय मंगलवार काे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सेंटर फाॅर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स दस तत्वावधान में विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को एमडीयू में उच्चतर अध्ययन के लिए आमंत्रित करेगा। साथ ही, ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर स्कूल का आयोजन कर विशेषीकृत विषयों पर विदेशी विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करेगा।
प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय से नामी विद्वानों को बुलाने की बात भी इस बैठक में तय हुई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीयकरण के प्रयासों को सुनियोजित करने के लिए परामर्शदायी समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया। एमडीयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शैक्षणिक कार्यक्रमों के मानकीकरण तथा बेंच मार्किंग कर उन विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को आमंत्रित करने की बात रखी। एमडीयू के डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा ने विश्वविद्यालय की विजिबिलिटी ग्लोबल स्तर पर बढ़ाने तथा प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को एमडीयू की सदस्यता का सुझाव दिया।
डीन, फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. हरीश दुरेजा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो रणदीप राणा, निदेशक एलुमनाई रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल ने बैठक में अपने इनपुट्स दिए। सीआईएए उप निदेशक डॉ. सर्वजीत सिंह गिल ने सीआईएए द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दी। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।