रोहतकः स्कूल से दो छात्र लापता होने पर परिजनों ने किया हंगामा

WhatsApp Channel Join Now

सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच की जांच पडताल

रोहतक, 26 सितंबर (हि.स.)। छोटूराम चाैक स्थित एक निजी स्कूल से दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। छात्रों के लापता होने का पता चलने पर परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पंहुची और इस बारे में जांच पडताल की। पुलिस ने छात्रों की तलाष में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पुलिस ने अनुसार गुरुवार सुबह पाड़ा मौहल्ला व गोहाना अड्डा के रहने वाले दो छात्र स्कूल पहुंचे, लेकिन छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र घर नहीं पहुंचे। दोपहर बाद तक छात्र घर नहीं आएं तो परिजन स्कूल पहुंचे और इस बारे में पता किया, लेकिन प्रबंधन इस परिजनों से कोई ठोस जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों से पता किया। बाद में परिजनों ने इस बारे में शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस दोनों छात्रों की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story